Champions Trophy 2025: विराट कोहली NZ के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, कुमार संगाकारा- शिखर धवन को पछाड़ने का मौका

Updated: Sat, Mar 01 2025 14:16 IST
Image Source: Twitter

India vs N ew Zealand, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि दोनों ही टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 

इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ में फॉर्म में वापसी करते हुए विजयी शतक लगाया था। 

कोहली ने अभी तक 299 वनडे मैच की 287 पारियों में 14085 रन बनाए हैं। अगर वह 150 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। जिनके नाम 404 मैच की 380 पारियों में 14234 रन दर्ज हैं।

कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 15 मैच की 14 पारियों में 93 की औसत से 651 रन बनाए हैं। अगर वह 51 रन बना लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 10 पारियों में 701 रन बनाए हैं।

इस टूर्नामेंट में रन के मामले में धवन (791 रन) औऱ महेला जयवर्धने (742 रन) ही उनसे आगे है। 

विराट कोहली के वनडे करियर का यह 300वां मुकाबला है औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली औऱ युवराज सिंह ने ही यह मुकाम हासिल किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कीवी टीम के सामने खेलते हुए उन्होंने 31 पारियों में 58.75 की औसत से 1645 रन बनाए हैं। जिसमें छह शतक और नौ अर्धशतक जड़े हैं औऱ बेस्ट स्कोर नाबाद 154 रन रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ग्रुप ए से भारत-न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों ही इस मैच में जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर रहकर नॉकआउट में जाने के इरादे से उतरेंगी।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें