धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर विराट कोहली, IPL में कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है ऐसा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबा विराट कोहली (Virat Kohli) के पास मंगलवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली ने मौजूदा सीजन के शुरूआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और 3 मैच में 90 से ज्यादा की औसत से 181 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं।
आईपीएल में 7500 रन
कोहली अगर 56 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेले गए 240 मैच की 232 पारियों में 37.79 की औसत से 7444 रन बनाए हैं।
धोनी को पछाड़ने का मौका
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए कोहली को सिर्फ 2 छक्के जड़ने की दरकार है। धोनी आईपीएल में 242 छक्के जड़ चुके हैं और कोहली के नाम 241 छक्के दर्ज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मैच में कोहली सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद वापसी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चिन्नास्वीम मे हुए मैच में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी।
Also Read: Live Score
बता दें कि आरसीबी ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और दो हार मे मिली है। टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल नौंवे स्थान पर हैं।