विराट कोहली पहले टेस्ट में कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर की बराबरी

Updated: Tue, Nov 12 2019 09:53 IST
BCCI

12 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर (गुरुवार) से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

अगर भारतीय टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर की बराबरी करेंगे। 

 

कोहली ने अब तक 51 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है,जिसमें 31 जीत मिली है। जबकि 10 मैच में हार औऱ 10 ड्रॉ पर खत्म हो गए हैं। 

वहीं बॉर्डर ने 93 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी, जिसमें 32 में जीत मिली थी। वहीं 22 में हार, एक मैच टाई और 38 मैच ड्रॉ रहे थे।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 53 मैच जीते हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें