23 साल के विराट को धोनी ने क्यों चुना उपकप्तान, किंग कोहली ने खुद किया खुलासा
विराट कोहली ने कप्तानी के गुर धोनी से सीखे थे। पहले रेड-बॉल क्रिकेट में, और फिर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कोहली ने धोनी से ही कप्तानी की कला सीखी थी। आरसीबी पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान, कोहली ने धोनी की कप्तानी में खेलने के बारे में खुलासा किया और अपने सहज संबंधों के बारे में भी खुलकर बात की है।
विराट कोहली ने कहा, 'स्थिति की वास्तविकता यह थी कि एमएस ने मुझे चुना। जब आप महसूस करते हैं कि 23 साल का होने के नाते मैं उप-कप्तान के तौर पर हमेशा उनकी छत्रछाया में ही रहा तो बहुत अच्छा लगता था। मैं हमेशा उनसे बातचीत करता था कि हम क्या कर सकते हैं। मैं उनका राइट हैंड था। इससे इस तथ्य में भी मदद मिली कि मैं मैच जिताने वाली पारियां खेल रहा था।'
विराट कोहली ने आगे कहा, 'वह जानते थे कि मैं समझ गया हूं कि खेल कहां जा रहा है और मुझे क्या करने की जरूरत है। साथ ही मैं उन्हें फील्ड में काफी इनपुट दे रहा था। मैं ऐसा कभी नहीं था जो बस पिच पर खड़ा ही रहता था।'
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ विराट कोहली का जुड़ाव 2008 में शुरू हुआ और 2011 में वो टीम के कप्तान बनें, साल 2021 में विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। विराट कोहली ने 15 साल के करियर में अबतक भारत के लिए 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं। वह हाल ही में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए केवल 549 पारियों में 25000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।