VIDEO : 'दाल-चावल के साथ आइसक्रीम', साहा की हरकत ने उड़ाए विराट कोहली के होश

Updated: Fri, Oct 07 2022 14:37 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को लेकर कुछ अजीबोगरीब खुलासे किए हैं। कोहली ने साहा की कुछ ऐसी आदतों के बारे में खुलासा किया है जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

साहा और कोहली ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए एक साथ काफी समय बिताया है। साहा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलते हुए नहीं देखा जाता है, लेकिन ऋषभ पंत के उदय के बाद उनकी टेस्ट सेटअप से भी छुट्टी हो गई है। हालांकि, इसके बावजूद वो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से फैंस और चयनकर्ताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

इसी बीच कोहली ने खुलासा किया है कि साहा का बेहद ही अजीबोगरीब तरीके का फूड कॉम्बिनेशन है। 'वन 8 कम्यून' यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, कोहली ने कहा, "अगर मैंने किसी को भोजन करते समय एक अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन के साथ देखा है, तो वो है रिद्धिमान साहा। मैंने एक बार उनकी थाली पर ध्यान दिया, जिसमें बटर चिकन, रोटी और सलाद था और साथ ही एक रसगुल्ला भी रखा था। मैंने देखा कि उसने दो-तीन बार रोटी और सलाद लिया और पूरा रसगुल्ला निगल लिया।”

आगे बोलते हुए कोहली ने कहा, "इसके बाद मैंने उनसे पूछा 'रिद्धि तुम क्या कर रहे हो?' उन्होंने कहा कि वो आमतौर पर ऐसे ही खाते हैं, कई बार मैंने उन्हें दाल चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए देखा था। वो उन्हें एक साथ खाता है, जैसे दो बार चावल और फिर आइसक्रीम। मुझे लगता है कि ऐसी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कहीं और किया जा सकता है।”

Also Read: Live Cricket Scorecard

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मशहूर एंकर मनीष पॉल विराट से मिलते हैं और उनके इस नए रेस्टोरेंट के बारे में फैंस को बताते हैं। इस वीडियो में विराट के इस रेस्टोरेंट की झलक भी देखी जा सकती है। इस वीडियो की शुरुआत में मनीष पॉल एक बंगले के बाहर खड़े हुए नजर आते हैं और मज़े की बात ये है कि ये बंगला मशहूर गायक किशोर कुमार का है, जिसमें अब विराट ने अपना नया रेस्टोरेंट बना लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें