जो रूट या विराट कोहली: युवराज सिंह ने बताया किसे अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में चुनेंगे?

Updated: Thu, Sep 26 2024 17:39 IST
Image Source: Google

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में नज़र आए। यहां वो माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बातचीत का हिस्सा बने थे। इसी बीच उनसे ये पूछा गया कि अगर उन्हें जो रूट और विराट कोहली में से किसी एक को अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे?

जो रूट दुनिया के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज हैं और हर सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सबसे लंबे प्रारूप में 34 शतकों सहित 12402 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, विराट पांच दिवसीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोहली के आंकड़े पिछले कुछ मुकाबलों में खराब रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उनका हालिया टेस्ट मैच भी साधारण रहा था। कोहली ने दो पारियों में 6 और 17 रन बनाए और आसानी से आउट हो गए।

रूट का फॉर्म देखकर युवी ने भी विराट को ना चुनकर रूट का नाम लिया। युवी ने कहा, “अगर आप मुझसे फॉर्म के आधार पर पूछेंगे, तो मैं जो रूट का नाम लूंगा। लेकिन मैं स्थल और देश को भी देखूंगा। अगर ये इंग्लैंड है, तो रूट मेरी वर्ल्ड इलेवन में जगह बनाएंगे। इसके अलावा, मैं विराट के साथ जा रहा हूं। रूट टेस्ट क्रिकेट में अनस्टोपेबल रहे हैं और हर टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं। वो टेस्ट में अच्छा है, लेकिन जब सभी प्रारूपों की बात आती है, तो विराट उससे आगे है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि रूट पाकिस्तान में आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे। जबकि विराट कोहली 27 सितंबर से कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और वो भी चाहेंगे कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खोई हुई लय हासिल की जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें