विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या,केएल राहुल ने बताया कौन है बेहतर बल्लेबाज,जानिए

Updated: Mon, Jan 07 2019 07:59 IST
Twitter

7 जनवरी,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने जब से भारतीय टीम के लिए लगातार रन बनाना शुरु किया तब से उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी। जब भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से कॉफी विद करन पर पूछा गया कि दोनों में कौन बेहतर बल्लेबाज हैं तो बिना किसी संकोच के दोनों ने कोहली को चुना। 

साथ ही केएल राहुल ने यह भी खुलासा किया कि साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी-20 शतक जड़ने से पहले एक रात पहले जमकर पार्टी की थी। 

राहुल ने कहा, “ हां, मैं मियामी में था। हम मियामी में खेल रहे थे और हां मैंन नहीं सोचा था कि मैं अगले दिन खेलने वाला हूं। उन्होंने मुझे को जानकारी भी नहीं दी थी और मैं सोच रहा था यार मैं मियामी में हूं। मुझे जाकर पार्टी करनी चाहिए। मैं क्या करने जा रहा हूं? मैं वैसे भी नहीं खेल रहा हूँ। मुझे फ्रेश रहने की जरुरत नहीं है।”

हालांकि अगले दिन राहुल ने सबको हैरान कर दिया। 

राहुल ने आगे कहा, “ हम वैसे डिनर के लिए गए थे लेकिन 12 बजे के बाद उसी जगह पर पार्टी शुरू हो गई। उसके बाद मुझे नहीं लगा कि मैं घर वापस जाऊंगा, इसिलए मैं वहीं रुक गया। मैं सुबह 5 बजे वापस लौटा। अगले दिन 9 बजे उन्होंने मुझे बताया कि तुम खेल रहे हो औऱ मेरा जवाब था सच में क्या। औऱ हां इसके बाद मैंने शतक लगया,लेकिन मुझे गर्व नहीं हो रहा था। मुझे गर्व था कि मैंने शतक बनाया, लेकिन उस पर नहीं जो मैंने उससे पहले किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें