विराट कोहली ने 0 पर आउट होकर बनाए दो अनचाहे रिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Dec 03 2021 16:30 IST
Virat Kohli out for duck on Day 1, creates unwanted record (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohl) ने एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कोहली विवादित फैसले पर बिना खाता खोले आउट हो गए, उन्हें एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया।

कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार टेस्ट में 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह दसवीं बार है जब कोहली कप्तान के तौर पर खेलते हुए 0 बार आउट हुए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की बराबरी की। 

इस मामले में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं। फ्लेमिंग बतौर टेस्ट कप्तान 13 बार 0 पर आउट हुए हैं। 

इसके अलावा वह बतौर भारतीय कप्तान एक साल में चार बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी (2011), कपिल देव (1983) और बिशन सिंह बेदी (1976) बतौर टेस्ट कप्तान एक साल में 4 बार 0 पर आउट हुए हैं। 

इसके अलावा नंबर चार पर खेलते हुए टेस्ट में वह 12वीं बार 0 पर आउट हुए हैं, जो सबसे ज्यादा है। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (11 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि कोहली कानपुर में खेले गए पहेल टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, उन्हें बोर्ड द्वारा आराम दिया गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें