कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान धोनी को छोड़ा पीछे
13 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया। एतेहासिक मैच में जीत हासिल कर कोहली लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। VIDEO: थर्ड अंपायर ने ठुकराई अपील तो विराट कोहली ने लिया ऐतिहासिक फैसला
विराट कोहली की कप्तानी में ये लगातार छठी सीरीज जीत है। टीम इंडिया के इतिहास में ऐसा कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है। कोहली की कप्तानी में भारत की सीरीज जीत का सफर की शुरूआत अगस्त 2015 में श्रीलंका में हुई। श्रीलंका के बाद कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अब बांग्लादेश की टीम को मात दी है। इससे पहले कुंबले, धोनी और सहवाग के टेस्ट कप्तान रहते हुए अक्टूबर 2008 से जनवरी 2009 तक लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीती थी। सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख, फिर इशांत ने किया ऐसा जिससे सब्बीर रहमान हो गए खामोश
ये रिकॉर्ड भी इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर बनाया था। इस मामले में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं जिनकी कप्तानी मे भारत ने जनवरी 1993 से फरवरी 1994 तक लगातार चार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।