VIDEO : विराट कोहली ने नेट्स में खेले बुलेट शॉट्स, पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है धमाका

Updated: Tue, Oct 18 2022 13:02 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में विराट कोहली बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए लेकिन वो जिस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे पाकिस्तानी टीम जरूर चिंतित होगी। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलना है ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास अपनी तैयारियों को पूरी तरह जांचने का एक आखिरी मौका होगा।

विराट कोहली भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ उतरना चाहेंगे। हालांकि, इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद विराट नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली तेज़तर्रार शॉट्स भी खेलते दिखे।

ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है। विराट जिस तरह से नेट्स में खेल रहे हैं अगर उन्होंने ऐसा ही खेल पाकिस्तान के खिलाफ भी दिखाया तो टीम इंडिया के फैंस की चांदी होना तय है। वहीं, विराट के अलावा बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा पिछले कुछ मुकाबलों में रनों के लिए जूझते दिखे हैं ऐसे में रोहित के बल्ले से भी रनों की उम्मीद होगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

जबकि सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने गज़ब की फॉर्म दिखाई है और उनका ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉज़ीटिव रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने अभ्यास मैच में सिर्फ एक ओवर किया लेकिन ये एक ओवर कई सारे सवालों के जवाब दे गया। अब शमी से पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें