विराट कोहली ने इंदौर टेस्ट से पहले बच्चों के साथ खेला 'गली क्रिकेट', देखें VIDEO

Updated: Wed, Nov 13 2019 11:11 IST
Twitter

13 नवंबर,नई दिल्ली। विराट कोहली जरुरी ब्रेक के बाद दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर आए, लेकिन इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि गली में। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले कोहली इंदौर के बिचोली मर्दाना इलाके में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। 

31 साल के कोहली तो बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। 

 

गली क्रिकेट खेलते हुए कोहली की ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने लाल चैक शर्ट पहनी हुई और बच्चों के ग्रुप के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। 
बता दें कि टीम इंडिया सोमवार को इंदौर पहुंच गई थी और उस दिन ही शाम को लाल और गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस की थी। 

भारत-बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा,जिसकी शुरूआत 14 नवंबर को होगी। इसके बाद 21 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें