विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर डाली साथी खिलाड़ियों के साथ फोटो, फैन्स ने पूछा कहा हैं रोहित शर्मा

Updated: Fri, Aug 02 2019 11:41 IST
Google Search

नई दिल्ली, 2 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए अमेरिका पहुंच गई है। इस दौरान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा में ट्रेनिंग करते हुए फोटो भी डाल रहे हैं। 

शुक्रवार को कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली और उसे कैप्शन दिया 'स्क्वॉड'। 

फोटो में रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रूनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल को देखा जा सकता है। 

हालांकि, इस फोटो में रोहित शर्मा नजर नहीं आए जिस पर फैन्स ने सवाल उठाए। फैन्स ने पूछा कि रोहित कहा हैं। 

वेस्टइंडीज टूर पर जाने से पहले रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "मैं सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि अपने देश के लिए भी चलता हूं।"

विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टीम से बाहर होने के बाद से पिछले कुछ समय से रोहित और कोहली के बीच दरार की अफवाह जोरों से फैल रही है। हालांकि, टूर पर जाने से पहले कोहली और कोच रवि शास्त्री ने इसे झूठा बताया था। 

रोहित इंस्टाग्राम पर कोहली को फॉलो नहीं करते हैं और हाल में उन्होंने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें