आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली छठे नंबर पर पहुंचे, रोहित शर्मा ने टॉप10 में बनाई जगह

Updated: Wed, Jan 10 2024 19:09 IST
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली छठे नंबर पर पहुंचे, रोहित शर्मा ने टॉप10 में बनाई जगह (Image Source: Google)

भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। अब इसका फायदा खिलाड़ियों को ICC टेस्ट रैंकिंग में मिला है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) तीन पायदान चढ़कर रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 4 पायदान की छलांग लगाते हुए 10वें स्थान पर आ गए है। 

आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को केपटाउन टेस्ट में 6 विकेट लेने का फायदा मिला है। वो 13 पायदान की छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर पहुंच गए है। जसप्रीत बुमराह ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है। केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट लेने के बाद, बुमराह एक स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर काबिज हो गए है। 

कागिसो रबाडा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने पछाड़कर रैंकिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हो गए है। कमिंस के हमवतन जोश हेज़लवुड 11वें से जेम्स एंडरसन के साथ सातवें (761) स्थान पर पहुंच गए। इस बदलाव ने नाथन लियोन को 11वें (742) स्थान पर पहुंचा दिया, जो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से नौ अंक आगे हैं। 

भारतीय टीम की बात की जाए तो वो कल से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगे। पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में होगा। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। वहीं दूसरी तरफ राशिद खान सीरीज से ही बाहर हो गए है। 

Also Read: Live Score

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें