रोहित शर्मा को बाहर करने का सवाल पूछने पर पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़के विराट कोहली,कहा- कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए तो..
पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप में 1992 से चले आ रहे भारत के विजयी रथ को पाकिस्तान ने रोक दिया। इससे पहले वनडे औऱ टी-20 वर्ल्ड कप में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच 12 मैच खेले गए थे और सभी में भारत ने जीत दर्ज की थी।
शुरूआती ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की हार का अहम कारण बताया। 31 रन के कुल स्कोर पर ही भारत के तीन विकेट गिर गए थे। रोहित शर्मा पारी के पहले ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा कि ईशान किशन के लिए रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता था। इस सवाल पर कोहली ने करारा जवाब दिया।
कोहली ने कहा, “ क्या आप रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल मैच से बाहर करेंगे ? यह जानने के बाद भी कि उसने आखिरी गेम में हमारे लिए क्या किया? अविश्वसनीय, अगर तुम्हें कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए तो पहले बोल दिया करो।”
बता दें कि रोहित दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप में 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली (57) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 13 गेंद बाकी रहते हुए बिना कोई विकेट गवांए ही जीत हासिल कर ली।