विराट कोहली टीम की कमान संभालने के लिये तैयार : ज्योफ लासन

Updated: Tue, Feb 10 2015 20:34 IST
Virat Kohli ()

 सिडनी/नई दिल्ली, 01 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्योफ लासन का मानना है यह भारतीय क्रिकेट को नयी दिशा देने का समय है और लगता है कि नव नियुक्त कप्तान विराट कोहली टीम की कमान संभालने के लिये तैयार हैं। लासन ने कहा, ‘‘एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी देखकर मुझे लगता है कि वह तैयार है और मैंने जो देखा वह मुझे पसंद आया। पहली बात जब वह कप्तान था तो उसने बहुत अधिक बात नहीं की जो हमेशा अच्छी बात कही जाएगी। आपको ऐसा करना होगा तथा खिलाड़ियों और अंपायरों का सम्मान करना होगा। आपको उदाहरण बनकर नेतृत्व करना होगा। उसने वहां अच्छी भूमिका निभायी थी और शायद वह भारत को अगले स्तर पर ले जा सकता है।’’

भारत पहले ही बोर्डर–गावस्कर ट्राफी गंवा चुका है और ऐसे में अधिकतर का मानना है कि धोनी को श्रृंखला के आखिरी मैच तक बने रहना चाहिए था और लासन भी इससे सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी टेस्ट उसके लिये आस्ट्रेलिया में अच्छा आखिरी टेस्ट हो सकता है। वह वहां जीत दर्ज करके साबित कर सकता था कि उनकी कप्तानी में कारगर है। यह उनके लिये अच्छी विदाई होती।’’ दो साल तक पाकिस्तान के कोच रहे लासन ने डंकन फ्लैचर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘डंकन फ्लैचर बहुत अनुभवी कोच है और उन्हें काफी सफलता मिली है लेकिन भारतीय टीम के साथ नहीं। लगता है कि बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को अब उनसे इतर किसी अन्य कोच के बारे में सोचना चाहिए जिसके पास नये विचार हों और जो टीम को आगे बढ़ा सकता हो।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें