VIDEO: विराट ने रायपुर में दिलाए MCG के मज़े, रिक्रिएट किया हारिस रउफ को लगाया गया छक्का
Virat Kohli Recreates Haris Rauf six in Raipur: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और विराट कोहली(Virat Kohli) के शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया।
विराट कोहली ने पहले मैच के बाद इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया। ये उनका 53वां वनडे शतक था। आउट होने से पहले विराट ने 93 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे और इन दो छक्कों में एक छक्का ऐसा भी था जिसे देखकर फैंस को मेलबर्न में हारिस रउफ के खिलाफ लगाए गए आइकॉनिक छक्के की याद भी आ गई।
विराट ने ये छक्का मार्को जेनसन की गेंद पर लगाया। कोहली बाएं हाथ की सीमर गेंद को खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन जेनसन ने स्लोअर गेंद डालकर कोहली को चकमा देने की कोशिश की मगर विराट ने, अपनी क्लास दिखाते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। विराट के इस छक्के ने फैंस को मेलबर्न में कोहली की आइकॉनिक पारी की याद दिला दी। उस मैच में जब भारत को 8 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे, तो विराट ने हारिस रउफ की गेंद को बैकफुट से सीधे मैदान के बाहर भेजकर छक्का लगाया था। भारत ने वो मैच बहुत कम अंतर से जीता था।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) की ओपनिंग जोड़ी 60 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गई। इसके बाद कोहली और गायकवाड़ ने पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रनों की शानदार साझेदारी की। गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 83 गेंदों में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के जड़े।