वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 से पहले कोहली का दिल इस वजह से रोया, कही दिल को छूने वाली बात!

Updated: Sat, Aug 03 2019 14:18 IST
Twitter

3 अगस्त। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ ही उनकी टीम अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां शुरू कर देगी। 

टी-20 विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में खेला जाना है। विंडीज इस समय मौजूदा टी-20 चैम्पियन है। ऐसे में खेल के सबसे छोटे प्रारुप में एक मजबूत प्रतिद्वंदी के साथ ही भारत अपनी विश्व कप तैयारियां शुरू करने पर ध्यान दे रहा है। 

कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा, "बिल्कुल, हमारे पास विश्व कप से पहले 25-26 मैच हैं।

सभी मैचों में आप उसी तरह से देखेंगे कि आपका एक स्थिति के हिसाब से अच्छा संयोजन बन सके क्योंकि जब आप आस्ट्रेलिया में खेलेंगे तो आपका संयोजन अलग होगा। टीम के हिसाब से कौन किस स्थिति में कैसा प्रदर्शन कर रहा, यह भी आपको पता चलेगा। यह इस स्तर की क्रिकेट पर यह आम प्रक्रिया है जिसे आप एक बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उपयोग में लेते हैं।"

इसके साथ - साथ कप्तान कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बारे में बात की और कहा कि उसके बाद से ऐसा कोई भी दिन नहीं था जब सुबह नींद खुलने के बाद हमें मायूसी नहीं होती थी कि हम फाइनल में नहीं पहुंच पाए।

कोहली ने आगे कहा कि ऐसे वक्त के बाद हमें खुद पर फिर से विश्वास करना होगा और हम प्रोफेशनल क्रिकेटर्स हैं और हमें इससे आगे बढ़ना होगा। कोहली ने कहा कि बतौर टीम हम आगे बढ़ गए हैं और अब वर्ल्ड टी-20 का खिताब कैसे जीतना है उस बारे में हमारा पूरा फोकस है। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टी-20 सीरीज काफी अहम होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें