विराट कोहली ने रचा इतिहास, ICC वनडे रैकिंग में बनाया ये रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

18 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैकिंग जारी कर दी है। भारत भले ही सीरीज गंवा दी हो लेकिन रैंकिग में कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छी खबर है। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतकों के दम पर 191 रन बनाने वाले कोहली पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने 911 रेटिंग्स हासिल की है, जो उन्हें करियर की बेस्ट रेटिंग हैं। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS 

रूट ने इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में शतक जड़े थे और इसी वजह से उनके खाते में 93 अंक जुड़े जो उन्हें दूसरे स्थान पर ले गए। वह चारस्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं। रोहित शर्मा ने अपना चौथा स्थान बनाए रखा है। शिखर धवन भी 10वें स्थान पर बने हुए हैं।

रोहित ने सीरीड की  3 पारियों में 154 रन बनाए, जिसमें नाबाद 137 रन की पारी उन्होंने सिर्फ पहले वनडे में खेली। वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज धवन ने 120 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें