विराट और सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने दिए टीम इंडिया की जीत पर रिएक्शन, भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद लगा बधाईयों का तांता

Updated: Tue, Dec 29 2020 10:27 IST
Image Credit: Cricketnmore

भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कई दिग्गज अजिंक्य रहाणे की टीम को बधाई संदेश दे रहे हैं।

टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली ने भी ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या शानदार जीत है, पूरी टीम द्वारा पूरी तरह से आश्चर्यजनक प्रयास। मैं पूरी टीम और रहाणे के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता जिन्होंने टीम को आश्चर्यजनक रूप से जीत के लिए प्रेरित किया।'

विराट के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना टेस्ट मैच जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि पहले टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़कर टीम ने शानदार व्यक्तित्व और चरित्र दिखायाऔर सीरीज को बराबर कर दिया। शानदार जीत। गुड जॉब, टीम इंडिया!'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें