सचिन तेंदुलकर को दिया गया लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, कोहली हुए भावुक, लिखी दिल जीतने वाली बात !

Updated: Tue, Feb 18 2020 12:02 IST
twitter

18 फरवरी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 से सम्मानित किया गया है। साल 2011 में जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी तो भारतीय खिलाड़ियों ने महान सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाकर पूरे मैदान का भ्रमण किया था।

वर्ल्ड कप 2011 का यह खूबसूरत पल साल 2000 से लेकर 2020 तक का सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ खेल क्षण के तौर पर चुना गया है। लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए फैन्स ने वोटिंग की थी।

आखिरकार महान सचिन तेंदुलकर को इस अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि साल 2011 सचिन ने अपने करियर में छठा वर्ल्ड कप खेला था। 2011 का वर्ल्ड कप जीतना सचिन तेंदुलकर के करियर की सबसे बड़ी पूंजी साबित हुई थी। 

कोहली ने भी सचिन को दी बधाई। आपको बता दें कि कोहली ने ही सचिन को अपने कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडियम का भ्रमण कराया था।

आपको बता दें कि बर्लिन में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने एक शानदार समारोह के दौरान लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड-2000-2020 के विजेता की घोषणा की और टेनिस स्टार दिग्गज बोरिस बेकर ने तेंदुलकर को ट्रॉफी सौंपकर खिताब से नवाजा।

महान सचिन ने ट्रॉफी लेने के बाद उस पल की भावनाओं को साक्षा करते हुए कहा कि वह पल मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल था, उस ट्रॉफी को पकड़े हुए, जिसका मैंने 22 वर्षों तक पीछा किया, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मैं केवल अपने देशवासियों की ओर से उस वर्ल्ड कप को उठा रहा था। सचिन तेंदुलकर ने महान नेल्सन मंडेला के बारे में बात करके उनको ट्रिब्यूट भी दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें