WATCH: आसिफ ने दिखाई चालाकी और कोहली हुए फ्लॉप, 19 गेंदों में बनाए सिर्फ 18 रन

Updated: Sun, May 14 2023 16:22 IST
Cricket Image for WATCH: आसिफ ने दिखाई चालाकी और कोहली हुए फ्लॉप, 19 गेंदों में बनाए सिर्फ 18 रन (Image Source: Google)

IPL 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन पावरप्ले के अंत तक उनका ये फैसला गलत साबित होता दिखा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पावरप्ले में ही स्पिनर्स को लगा दिया और फिर आरसीबी के दोनों ओपनर्स संघर्ष करते दिखे।

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट तो 100 के पास आ गया और जब संजू ने पारी के सातवें ओवर में केएम आसिफ को बुलाया तो उन्होंने विराट कोहली को आउट करके राजस्थान को पहला विकेट दिला दिया। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने क्रीज से बाहर निकलकर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन यहां पर आसिफ उनसे ज्यादा चालाक निकले।

आसिफ ने धीमी गति वाली नक्कल बॉल डाली लेकिन विराट इस गेंद को नहीं पढ़ पाए और हवा में आधा अधूरा शॉट मार बैठे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने आसान सा कैच पकड़कर विराट की पारी का अंत कर दिया। आउट होने के बाद विराट के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी क्योंकि वो भी जानते थे कि ज्यादा गेंदें खेलने के बाद वो टीम को एक मुश्किल परिस्थिति में छोड़ चले थे।

आउट होने से पहले विराट संघर्ष करते दिखे और जब वो आउट हुए तो उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का था। विराट ने 19 गेंदों में 18 रन बनाए। वहीं, अब जिम्मेदारी आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों पर होगी कि वो स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाएं ताकि बाद में गेंदबाज डिफेंड कर सकें। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़ैम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें