बर्मिघम टेस्ट: कोहली के धमाकेदार शतक से टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 274 रन,बना ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Aug 02 2018 22:51 IST
Twitter

बर्मिघम, 2 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम यहां एजबेस्टन में खेले जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड के पास अब 13 रनों की बढ़त है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत के लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन कप्तान कोहली ने विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और 149 रनों की शतकीय पारी खेली। कोहली का यह इंग्लैंड में पहला शतक है। कोहली के रूप में ही भारत का आखिरी विकेट गिरा। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस बीच हालांकि उन्हें तीन जीवनदान मिले। उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों में चार चौकों और एक छक्का लगाया।  कोहली के अलावा शिखर धवन ने 26, हार्दिक पांड्या ने 22, मुरली विजय ने 20 रनों का योगदान दिया। 

इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन ने चार विकेट लिए। जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें