IPL 2021: 'वैसा नतीजा नहीं आया जैसा हम चाहते हैं', भावुक पोस्ट कर कोहली ने साझा किया दर्द

Updated: Tue, Oct 12 2021 18:19 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के साथ आईपीएल 2021 का अभियान खत्म होने के बाद रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रशंसकों के लिए मंगलवार को एक भावुक पोस्ट लिखी। कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में कहा था कि यह उनका आरसीबी के कप्तान के रूप में आखिरी सीजन होगा।

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "वैसा नतीजा नहीं आया जैसा हम चाहते हैं लेकिन पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर मुझे गर्व है। अंत निराशाजनक रहा लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। लगातार समर्थन करने के लिए सभी प्रशंसकों, मैनजमेंट और सहायक स्टाफ का शुक्रिया।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कप्तानी छोड़ने के बावजूद कोहली ने आरसीबी के लिए लगातार खेलने की इच्छा जाहिर की है। कोहली ने आरसीबी की 140 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने 66 जीते हैं जबकि 69 मैचों में आरसीबी को हार मिली है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें