पहला टी-20 रद्द, अचानक से फिर से कोहली को याद आई अनुष्का की, ऐसा कर दिखाया अपना प्यार !

Updated: Mon, Sep 16 2019 13:12 IST
Twitter

16 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला टी-20 बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश इतनी हुई कि एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। आखिर में अंपायर ने फैसला लिया कि मैच होना मुश्किल है और मैच को रद्द कर दिया।

आपको बता दें कि अब भारतीय टीम दूसार टी-20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेलेगी। उससे पहले कोहली ने ट्विटर पर एक बार फिर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। जो फोटो कोहली ने पोस्ट की है उस फोटो को लेने का क्रेडिट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को दिया है।

इसके साथ - साथ इस फोटो में सबसे खास और मजेदार बात ये है कि जो टी- शर्ट कोहली ने पहना है उस टी- शर्ट में दिल का लोगों लगा हुआ है और A शब्द लिखा हुआ है। कोहली अपनी वाइफ अनुष्का के नाम का टी- शर्ट पहनकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अपनी वाइफ को किस कदर प्यार करते हैं।

गौरतलब है कि साल 2017 के दिसंबर के में कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का के साथ शादी की थी। दोनों ने इटली जाकर एक दूसरे के साथ शादी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें