ICC ODI रैंकिंग में छाए भारतीय खिलाड़ी, विराट-रोहित और गिल ने मचाई धूम
ICC ODI Ranking: आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली है। 50 ओवर फॉर्मेट के टॉप-10 बल्लेबाजों की रैकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (759 पॉइंट्स), विराट कोहली (715 पॉइंट्स) और रोहित शर्मा (707 पॉइंट्स) शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 9वें पायदान पर हैं। विराट कोहली आठवें और शुभमन गिल दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
इतना ही नहीं, गेंदबाजों की बात कर रहे तो एशिया कप में अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को नचाने वाले कुलदीप यादव (656 पॉइंट्स) भी सांतवें पायदान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप के अलावा मोहम्मद सिराज (643 पॉइंट्स) गेंदबाज़ों की रैकिंग में 9वें पायदान पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या एकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। हार्दिक को एक पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 237 अंकों के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में टॉप पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं जिनके पास 363 पॉइंट्स मौजूद हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर जोश हेजलुवड 692 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर यानी नंबर 1 पॉजिशन पर विराजमान हैं, वहीं बाबर आजम 863 पॉइंट्स के साथ आईसीसी रैंकिंग के अनुसार नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
Also Read: Live Score
आईसीसी रैंकिंग से इतर बात करें अगर भारतीय टीम की तो ब्लू आर्मी फिलहाल एशिया कप 2023 खेल रही है। बीते मंगलवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि रविवार को खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होता है या फिर श्रीलंका की टीम के साथ। हालांकि इस फाइनल से पहले भारतीय टीम सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलती नजर आएगी।