विराट कोहली ने टेस्ट में जड़ा 26वां शतक, साथ ही बना दिए कई दिलचस्प रिकॉर्ड, कई दिग्गजों का रिकॉर्ड टूटा !
11 अक्टूबर। पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम 3/356 रन बनानें में सफल हो गई है। कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया है तो वहीं रहाणे अर्धशतक जमाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 158 रनों की पार्टनरशिप हो गई है।
गौरतलब है कि पुणे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 273 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरे दिन कोहली और रहाणे ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और बड़े ही आसानी के साथ लगातार रन बटोरते रहे।
कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जमाया है तो वहीं रहाणे का टेस्ट में 20वां अर्धशतक है। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में पहले सत्र में नाकाम रहे हैं। अब ये देखना है कि भारतीय टीम पहली पारी में कितने रनों का स्कोर खड़ा करेगी।
कोहली ने शतक जमाकर बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड आगे क्लिक करके जाने►
कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में ये कोहली का 26वां शतक है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 26 शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 138 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में कोहली ने महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 144वीं पारी में अपना 26वां शतक जड़ा था।
कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह 40वां शतक है। कोहली से आगे सिर्फ रिकी पोंटिग हैं जिन्होंने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक जमाए हैं।
कोहली ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान 2 शतक जमाए हैं। बतौर कप्तान धोनी- सचिन ने टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 शतक जमाए थे।
भारत में कोहली का यह 12वां टेस्ट शतक है। इसके साथ - साथ 69वां इंटरनेशनल शतक कोहली जमाने में सफल रहे हैं।
कप्तान के तौर पर कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 600 से ज्यादा का रन टेस्ट में बनाए हैं जो भारतीय कप्तान के द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 553 टेस्ट रन कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे।