13 चौके, 1 छक्का और 77 रन! Virat Kohli ने विजय हजारे ट्रॉफी में फिर काटा गदर; KING ने लगातार छठी बार किया ये कारनामा
Virat Kohli In Vijay Hazare Trophy: भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेल रहे हैं, जहां शुक्रवार, 26 दिसंबर को उन्होंने दिल्ली के लिए गुजरात (Delhi vs Gujarat) के खिलाफ 61 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए शानदार 77 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि विराट को बैटिंग करते हुए देख एक समय ऐसा लग रहा था कि वो आज एक बार फिर शतक ठोकेंगे, लेकिन आखिरी में विराट गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल (Vishal Jayswal) की गेंद पर अपना विकेट खोकर पवेलियन लौट गए।
इस मुकाबले में विराट कोहली भले ही अपना शतक नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया किंग कोहली क्यों कहती है। दरअसल, विराट ने गुजरात के खिलाफ जो 77 रनों की पारी खेली है, वो उनकी लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार छठी पचास-प्लस स्कोर की इनिंग है। यानी उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपनी पिछली छह पारियों में हर बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं।
पिछले 5 लिस्ट-ए मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन
- 74* (81 रन) vs ऑस्ट्रेलिया
- 135 (120) vs साउथ अफ्रीका
- 102 (93) vs साउथ अफ्रीका
- 65* (45) vs साउथ अफ्रीका
- 131 (101) vs आंध्र प्रदेश
- 77 (61) vs गुजरात
गौरतलब है कि भारतीय टीम जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है, जो कि 11 तारीख से शुरू होगी। तो इस सीरीज से पहले विराट कोहली का फॉर्म मेजबान टीम के लिए बेहद ही शुभ संकेत है। बताते चलें कि विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में 55.23 की धाकड़ औसत से 33 मैचों में 1657 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर विराट के पूरे ODI करियर की तो इस 37 साल के बल्लेबाज़ ने देश के लिए 308 मुकाबले खेले हैं जिसकी 296 पारियों में उन्होंने 58.46 की औसत से 14,557 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 123 टेस्ट की 210 पारियों में लगभग 47 की औसत से 9230 रन ठोके और 125 टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में 48 की औसत से 4188 रन बनाए। विराट टी20 और टेस्ट इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।