WATCH: विराट कोहली कंगारु गेंदबाजों के छुड़ाएंगे छक्के,नेट्स में जमकर खेले बड़े शॉट्स,देखें 

Updated: Tue, Dec 04 2018 16:26 IST
Twitter

4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मंगलवार को नेट्स चाइनमैन गेंदबाद कुलदीप यादव की गेंद पर ऐसा बड़ा शॉट मारकर कोहली ने दिखाया की कंगारुओं के खिलाफ वह कमाल करने वाले हैं। 

क्रिकेट.कॉम एयू द्वारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है,जिसमें कुलदीप नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने एक शॉट गेंद फेंकी, जिस पर आगे बढ़कर कोहली ने मिड-विकेट पर बड़ा शॉट मारा। 

 

कोहली को अगर मौका मिला तो वह कंगारु टीम के गेंदबाजों के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में ऐसे शॉट्स मारते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने अन्य गेंदबाजों औऱ थ्रो डाउन के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की। 

बता दें कि इससे पहले 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रनमशीन ने 8 पारियों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें