कोहली ने खड़े-खड़े जड़ दिया 260 फीट लंबा छक्का, क्रिकेट के इतिहास में है यह विराट कारनामा

Updated: Mon, Jan 16 2017 13:41 IST
भारत बनाम इंग्लैंड ()

जनवरी 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के बल पर अपने मनसूबे साफ कर दिए। महेन्द्र सिंह धोनी के वनडे और टी-20 की कप्तानी से संन्यास लेने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि बतौर कप्तान विराट कोहली पर दवाब बढ़ सकता है। लेकिन रन मशीन कोहली ने कप्तानी के दवाब को प्रदर्शन में दब्दील करते हुए एक नए युग की शुरूआत कर दी। बेटी की पहली लोहड़ी में हरभजन ने वाइफ गीता संग ऐसे की मस्ती, देखें दिलचस्प तस्वीरें

गौरतलब है कि विराट कोहली (122) और केदरा जाधव (120) की आतिशी पारियों की मदद से भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड द्वारा रखे गए 351 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से मैच जीत लिया।

आगे की स्लाइड में  देखें विराट कोहली का 260 फीट लंबा छक्का

 

हालांकि विराट कोहली के शतक से ज्यादा उनका सिक्सर चर्चा में रहा है। कोहली ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वोग्स को ऐसा सिक्स मारा जिसे मैच के साक्षी बने दर्शक भूला नहीं पा रहे हैं। कोहली ने खड़े-खड़े 79 मीटर यानि 260 फीट लंबा सिक्स जड़ा। केदार जाधव ने धमाकेदार पारी खेल अजहर, सहवाग और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

विराट ने सिर्फ अपर बॉडी मूवमेंट कर गेंद को लिफ्ट कर दिया। शुरूआत में लगा कि ये नॉर्मल प्लेसमेंट होगी। मगर कप्तान की पावर और टाइमिंग ऐसी थी कि गेंद 79 मीटर दूर जाकर गिरी।

कोहली के इस परफॉर्मेंस को देखते हुए तमाम क्रिकेट पंडित यहीं अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले वक्त में कोहली भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में बड़े हस्ताक्षर बनेंगे।

अब जब विराट कोहली के कंधो पर तीनो फॉर्मेंट की कप्तानी की कमान सौंपी गई है, ऐसे में कैप्टन कूल यानि महेन्द्र सिंह धोनी आगामी मैचों में एक विकाटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा बेहदर साबित हो सकते हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें