हरभजन सिंह औऱ गीता बसरा इमेज ()
जनवरी 15, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): शनिवार को देश भर में धूम-धड़ाके के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभनज सिंह भी कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने अपनी वाइफ गीता बसरा और बेटी हिनाया के संग लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेटि किया। हिनाया के लिए यह पहली लोहड़ी थी।
PHOTOS: तस्वीरों में देखें कैसे हरभजन सिंह और गीता बसरा ने अपनी बेटी हिनाया संग मनाई पहली लोहड़ी
आपको बता दे कि हरभजन का घर इस खास अवसर पर काफी सजा हुआ था।