VIDEO: विराट कोहली ने धर्मशाला में काटी मौज़, ऑटोग्राफ देते हुए पंजाबी में की बात

Updated: Wed, May 08 2024 12:23 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला में खेला जाना है। इस मैच के लिए आरसीबी की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस दौरान विराट को देखने के लिए उनके कई फैंस भी स्टेडियम में पहुंचे और विराट ने भी इन फैंस को निराश नहीं किया।

इस समय विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने फैंस और ग्राउंड स्टाफ के साथ खूब मस्ती करते हुए उन्हें ऑटोग्राफ दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में कोहली ऑटोग्राफ देते हुए काफी मस्ती करते हैं और वो पंजाबी में भी बात करते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो, अगर आरसीबी को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे धर्मशाला के साथ-साथ बाकी दो मुकाबलों में भी जीत हासिल करनी होगी। वो इस मुकाबले में दो शानदार जीत के साथ आ रहे हैं और कोहली को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद होगी।

Also Read: Live Score

इस समय आरसीबी की टीम 11 मैचों में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। जबकि पंजाब की टीम भी इतने ही मैचों में 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के अंक बराबर हैं लेकिन आरसीबी नेट रनरेट के चलते पंजाब से आगे है। ऐसे में पंजाब की टीम ना सिर्फ अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मैच जीतना चाहेगी बल्कि वो अपने नेट रनरेट में भी सुधार करना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें