इंडियन क्रिकेट को एक और झटका, विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी
पिछले साल टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली ने भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका दे दिया है। जी हां, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ दी है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक लंबा-चौड़े पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे में कहा है। इस पोस्ट में उन्होंने रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी का भी शुक्रिया किया है क्योंकि धोनी ने उन्हें कप्तान के रूप में निखारने में अहम भूमिका निभाई थी।
विराट ने अपने दिल की बात ट्विटर पर लिखते हुए कहा, 'मैंने सात साल तक मेहनत और संघर्ष से टीम को सही दिशा में लेकर जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है और मैंने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है।'
विराट के कप्तानी छोड़ने से फैंस काफी निराश हैं लेकिन अगर निराशा को छोड़कर आगे की तरफ देखा जाए तो ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट की जगह आने वाली सीरीज में कप्तानी कौन करता है, क्या वो रोहित शर्मा होते हैं या फिर केएल राहुल, जो अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उप कप्तान की भूमिका में नजर आए थे।