विराट कोहली 50 वनडे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, तोड़े सचिन तेंदुलकर के कई World Record

Updated: Wed, Nov 15 2023 17:23 IST
Image Source: Google

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli 50th ODI Century) ने बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी शानदार पारी से कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप का अपना तीसरा शतक जड़ा। कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली। 

50 शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर

विराट कोहली वनडे में 50 शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 279 पारियों में यह कारनामा किया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 452 पारियों में 49 शतक जड़े थे। बता दें कि 10 साल पहले इस दिन वानखेड़े में ही तेंदुलकर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली एक वनडे वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।  

सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर

विराट कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपना आठवां पचास प्लस स्कोर बनाया। सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में सात पचास प्लस स्कोर बनाए थे। 

रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

Also Read: Live Score

कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग (13704 रन) को पछाड़कर  तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें