कोहली ने कप्तानी में तोड़ा एमएस धोनी का विराट रिकॉर्ड, बन गए नंबर 1
18 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को मिली 26 रन की जीत में विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत दिलाने के मामले में धोनी से आगे निकल गए हैं।
चेन्नई वनडे में मिली जीत विराट ने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत हासिल की। धोनी के नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत को लगातार 9 मैचों में जीताने का रिकॉर्ड दर्ज था।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
बता दें कि इससे पहले कोहली की में भारत ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 3-0, वनडे सीरीज में 5-0 और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल की थी।
हालांकि चेन्नई वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट तैयार करने में एमएस धोनी ने बड़ी भूमिका निभाई थी। सिर्फ 87 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला औऱ छठे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। एम एस धोनी ने 88 गेंद में 79 रनों की पारी खेली और आखिरी ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। पांड्या के आउट होने के बाद धोनी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ 72 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम इंडिया के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन तक पहुंचाया।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
बेशक कोहली ने धोनी की कप्तानी के एक औऱ रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कप्तान विराट कोहली खुद कह चुके हैं कि धोनी हमेशा उनके और टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।