19 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली पारी में अपना 23वां टेस्ट शतक लगाने से चूक गए। वह 97 रन के निजी स्कोर पर आदिल रशीद की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
कोहली भले ही अपनी 97 रनों की पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए हो लेकिन उन्होंने अपने नाम पर एक औऱ रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कप्तान के तौर पर विदेशी पिचों पर कोहली के 30 पारियों में 59.68 की औसत से कुल 1731 रन निकले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने बतौर कप्तान 43 पारियों में 43.41 की औसत से कुल 1693 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और विकेटपीर बल्लेबाज महेंद्र धोनी का नाम है, जिन्होंने भारत से बाहर कुल 1591 रन बनाए हैं।