'भाई आश्रम है यार! वीडियो शूट मत करो ', फैंस से घिरे परेशान हुए विराट कोहली, देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 31 2023 13:41 IST
Virat Kohli surrounded by fans

विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ स्वामी दयानंद गिरी (Swami Dayanand Giri) के आश्रम ऋषिकेश पुहंचे हैं। धार्मिक अनुष्ठान और मानसिक शांति के लिए ऋषिकेश पहुंचे विराट कोहली को आश्रम में फैंस से घिरा हुआ पाया गया। विराट कोहली के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए भारी भीड़ का हुजुम लग गया। विराट कोहली ने फैंस को निराश तो नहीं किया लेकिन, इस दौरान किंग कोहली को थोड़ा परेशान जरूर देखा गया।

विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बड़ी शालीनता से फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस विराट कोहली का वीडियो शूट कर रहे होते हैं जिन्हें देखकर विराट कोहली को कहते सुना जाता है, 'भाई आश्रम है यार वीडियो शूट मत करो।'

विराट कोहली से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'विराट कोहली सफलता से जूझ रहे हैं।' वहीं अन्य यूजर्स भी विराट को समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली को परिवार के साथ वृंदावन, नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए कैंची धाम जाते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ें: कौन हैं स्वामी दयानंद गिरि? जिनकी भक्ति में चूर हुए विराट कोहली

विराट कोहली के स्वभाव में काफी ज्यादा बदलाव आ गया है और वो काफी ज्यादा धार्मिक हो गए हैं। बता दें कि स्वामी दयानंद गिरि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी गुरु रह चुके हैं। साल 2015 में मोदी जी को स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में जाकर उनसे आशिर्वाद लेते हुए देखा गया था। वेदांत और संस्कृत के शिक्षक स्वामी दयानंद गिरि का निधन सितंबर, 2015 में हुआ। विराट कोहली के लिए अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें