'तुम तो ऐसे ना थे कोहली', जनाब तीसरी ही बॉल पर फेंक बैठे विकेट

Updated: Sat, Jul 09 2022 20:43 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए और फॉर्म में चल रहे दीपक हुडा की जगह विराट कोहली को टीम में शामिल कर लिया। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि विराट कोहली भी हुडा की ही तरह आतिशी बल्लेबाज़ी करेंगे।

कोहली ने पहली दो गेंदें देखकर खेली और लगा कि वो अपना पुराना खेल ही खेलेंगे लेकिन उन्होंने तीसरी गेंद पर हवाई शॉट खेलकर फैंस को हैरान कर दिया। ये शॉट उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं लगा और डेविड मलान ने थर्ड मैन की तरफ भागते हुए बहुत ही शानदार कैच लपका। इस कैच के साथ ही विराट की पारी का अंत हो गया और फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे।

विराट पिछले काफी समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं लेकिन वो जिस खिलाड़ी की जगह टीम में आए वो खिलाड़ी अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहा था लेकिन फॉर्म में होने के बावजूद दीपक हुडा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और कोहली को उनके रुतबे के चलते टीम ने प्राथमिकता दी लेकिन फैंस को ये बिल्कुल भी रास नहीं आया।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली को काफी ट्रोल किया जा रहा है और अब फैंस का यही मानना है कि विराट को अगर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना है तो उन्हें बाकी बचे मैचों में हुडा से अच्छा खेल दिखाना होगा। हालांकि, विराट कोहली को भी कहीं न कहीं इल्म होगा कि अब उनके लिए वो समय आ गया है कि उन्हें रन बनाने ही होंगे तभी वो अपनी टीम में जगह बना पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें