विराट कोहली ने 100वें टेस्ट में रचा इतिहास, 45 रन बनाकर भी तोड़ दिया सौरव गांगुली-वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Mar 04 2022 14:20 IST
Image Source: Google

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में कोहली ने कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली और उन्हें स्पिन लसिथ एम्बुलदेनिया ने अपना शिकार बनाया। 

8000 रन किए पूरे

कोहली ने अपनी इस पारी का 38वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली भारत के लिए सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 169 पारियों में यह कमाल किया। उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके 201 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे।  इस लिस्ट में कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर (154), राहुल द्रविड़ (158), वीरेंद्र सहवाग (160) औऱ सुनील गावस्कर (166) हैं। 

सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

कोहली ने टेस्ट करियर में अपने 900 चौके भी पूरे कर लिए। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण,सुनील गावस्कर औऱ सौरव गांगुली ने ही किया है। वह इस लिस्ट में गांगुली से आगे निकल गए हैं। 

टेस्ट का शतक

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

कोहली भारत के लिए टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103), और वीरेंद्र सहवाग (103) के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें