'विराट कोहली ने जल्दी रिटायरमेंट ले ली, वो 2026 टी-20 वर्ल्ड कप आराम से खेल सकते थे'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इस साल भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करते हुए नजर आ रही है। इस समय रजत पाटीदार की टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और इसका श्रेय करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली को भी जाता है क्योंकि मौजूदा सीजन में वो बल्ले से शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और वो एक बार फिर आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में वापस आ गए हैं।
गुरुवार, 24 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया जिसके चलते वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने अब तक नौ पारियों में 65.33 की औसत और 144.12 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। कोहली टी-20 फॉर्मैट में जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए थी।
कोहली ने पिछले साल बारबाडोस में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, सुरेश रैना को विराट का आईपीएल फॉर्म देखकर लगता है कि विराट ने जल्दी संन्यास ले लिया। रैना का मानना है कि विराट 2026 तक खेल सकते थे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कोहली की बल्लेबाजी की लय और फिटनेस की सराहना भी की।
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया। जिस लय के साथ वो अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी जिस लय के साथ खेल रहे थे, उसके आधार पर वो 2026 तक खेल सकते थे। जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाए रखा है, उससे लगता है कि वो अभी भी अपने शिखर पर हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें कि कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था। कोहली के नाम आईपीएल में भी सबसे ज़्यादा रन हैं। अगर वो मौजूदा सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते हैं, तो वो तीन ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे।