VIDEO : 'भाई तुम रन बनाओ जो बेचोगे खरीद लेंगे', विराट कोहली फिर से चढ़े फैंस के हत्थे

Updated: Mon, Jul 18 2022 14:59 IST
Image Source: Google

भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है और अब टीम इंडिया के लिए अगली चुनौती वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में हराना है। इंग्लैंड दौरा बेशक टीम इंडिया के लिए शानदार रहा हो लेकिन विराट कोहली के लिए ये दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज नहीं जा रहे हैं और एक महीना क्रिकेट से दूर रहेंगे और फिर एशिया कप से वापसी करेंगे।

इंग्लैंड दौरे पर विराट को उनकी खराब फॉर्म के लिए जमकर फटकार पड़ी और जब इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया है तो एक बार फिर विराट फैंस के निशाने पर हैं और वजह उनके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक विज्ञापन, जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी भड़क गए हैंं और वो विराट को काफी ट्रोल कर रहे हैं। 

कोहली ने ट्विटर पर विज्ञापन का 21 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है और इसके कैप्शन में लिखा, "हम खेल के दबाव को हमें बदलने नहीं देते, हम इसके बजाय खेल बदलते हैं। हम वेलमैन हैं। वेलमैन विटामिन विशेष रूप से जीवन के हर चरण में पुरुषों की जीवन शैली की जरूरतों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। जीवन बिना रुके ही चलता है, इसलिए रुके नहीं। कूपन कोड 'NONSTOP' का उपयोग करें और मुझसे बहुत ही विशेष कीमत पर अपने वेलमैन काे लें।" 

विराट का ये ऐड देखकर भारतीय फैंस काफी भड़के हुए हैं और वो कह रहे हैं कि भाई फॉर्म में आजा, जो कहेगा वो ले लेंगे। इसके अलावा कई और भी मज़ेदार रिएक्शन हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी भी आएगी। तो चलिए देर किस बात की आपको दिखाते हैं फैंस के रिएक्शन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें