'भाई रिटायर हो जा, तेरी वजह से कितने करियर लटके हुए हैं', विराट कोहली फिर हुए ट्रोल

Updated: Tue, Jul 12 2022 14:08 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलना मुश्किल है और जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है फैंस ने विराट को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में मंगलवार (12 जुलाई) को पहला वनडे मैच खेला जाना है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली को ग्रोइन इंजरी की शिकायत के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया था। फिलहाल उनकी निगरानी बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही है। जोस बटलर एंड कंपनी के खिलाफ पहले वनडे में उनके खेलने पर फैसला मंगलवार सुबह लिया जाएगा। हालांकि, अगर वो नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका होगा।

क्रिकबज्ज ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा, "इस स्तर पर चोट गंभीर नहीं लग रही है। मेडिकल टीम जांच कर रही है। उसे स्कैन के लिए ले जाया गया था और उसके खेलने की संभावना स्कैन के परिणामों पर निर्भर करेगी।" हालांकि, इसी बीच, फैंस विराट से नाखुश थे और उन्हें लगा कि टीम प्रबंधन चोट के नाम पर कोहली को बेंच पर बिठाने की कोशिश कर रहा है। जबकि कुछ फैंस ने विराट कोहली पर अपनी भड़ास जमकर निकाली।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें