IPL 2024: विराट कोहली को लेकर बोला यह क्रिकेटर, कहा- वो काफी दबाव में है....

Updated: Fri, Apr 05 2024 18:55 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि वो उस तेजी से रन नहीं बना पा रहे है जिस तेजी से उन्हें बनाने चाहिए। कोहली के अलावा अन्य कोई बेंगलुरु का बल्लेबाज अभी तक अपनी छाप छोड़ नहीं पाया है। अब ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोहली काफी दबाव में हैं और बेंगलुरु के अन्य बल्लेबाजों को उनका समर्थन करने की जरूरत है।

स्मिथ ने कहा कि, "उन्हें (विराट कोहली) अपने साथ खड़े होने के लिए अन्य प्रमुख बल्लेबाजों की जरूरत है, और अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे अपने सीज़न के लिए चीजों को बदल सकते हैं। लेकिन, फिलहाल विराट पर दबाव है। मुझे संदेह है कि वह खुद पर अतिरिक्त दबाव डाल रहे होंगे। कुछ अन्य टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर (बल्लेबाजों) को विराट की मदद करने की जरूरत है। उन्होंने आईपीएल में अभियान की बहुत अच्छी शुरुआत की और उन्हें कुछ समर्थन की जरूरत है। वह हर मौके पर रन नहीं बनाने वाले । लेकिन, मुझे संदेह है कि वह ऐसा सोच रहे होंगे। मुझे नहीं लगता कि वह बाहर जाकर खुद पर अतिरिक्त दबाव डालेंगे। वह बस बाहर जाकर खेलेंगे और देखेंगे कि उस गेम में क्या होता है। 

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह वास्तव में अच्छा करते है, और शायद दुनिया के अधिकांश लोगों की तुलना में बेहतर है, वह यह है कि वह खेल की परिस्थितियों और स्थिति को देखते है और उसके अनुसार खेलते है। अगर उन्हें बड़ा अटैक करने की जरूरत है तो वह करते है। अगर उन्हें इसे थोड़ा वापस लाने और कुछ साझेदारियां बनाने की जरूरत है...आपको हर मैदान पर 180 की जरूरत नहीं है; कुछ आधारों पर 150-160 काफी हो सकता है।"

Also Read: Live Score

विराट ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाये है। उन्होंने 3 मैचों में 140.97 के स्ट्राइक रेट के साथ 203 रन बनाये है। इस दौरान वो दो अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है। कोहली की टीम अब अपना अगला मैच शनिवार, 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अजेय राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें