ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड ने विराट कोहली को दबाव में पहुंचाने के लिए चली ये खास चाल
23 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में होने वाले फाइनल टेस्ट मैच में सिर्फ एक दिन बाकी है लेकिन मेहमान ऑस्ट्रेलिया विपक्षी भारत के खिलाफ दिमागी खेल खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। पहले रिव्यूगेट विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने विराट कोहली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी और बत तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि सीरीज के निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान कोहली पर बहुत दबाव होगा।
हेजलवुड का मानना है कि अगर धर्मशाला टेस्ट ड्रॉ होता है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। जिसके कारण टीम इंडिया पर बहुत दबाव होगा और कोहली एंड कंपनी की जीत से कम कुछ मंजूर नही होगा।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
हेजलवुड ने कहा “"मुझे लगता है कि धर्मशाला की विकेट मैच का परिणाम तय करेगी। उन्हें जीत की जरूरत है तो वह ऐसी विकेट बनाएंगे जिस पर वे मैच का नतीजा हासिल कर सकें। दबाव निश्चित तौर पर उन पर (भारत) है। हम ड्रॉ करा सकते हैं लेकिन हमारी कोशिश जीतने की होगी। हम इसे 2-1 से जीतना चाहेंगे और भारत में जीत हासिल करना दुर्लभ होता है।" हेजलवुड ने आगे कहा कि "मैं तेज और उछाल भरी पिच देखना पसंद करूंगा। लेकिन यही उन्होंने पुणे में कहा था जो हमें वहां मिली नहीं।
मुझे लगता है कि रांची में जिस तरह उन्होंने पैट कमिंस को गेंदबाजी करते हुए देखा था, उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि वह वहां से तेज पिच बनाएंगे। ऐसा होता है तो हमें लगेगा की हम घर में खेल रहे हैं।" गौरतलब है कि ऑस्ट्रलेया के खिलाफ जारी सीरीज में कोहली अब तक बेरंग दिखाई दिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों मे सिर्फ 46 रन बनाए हैं। जबकि इस सीरीज से पहले वह बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंनें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज में तीन दोहरे शतक बनाए थे। चौथे टेस्ट मैच से बाहर होगा दिग्गज स्पिन गेंदबाज, क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर