WATCH: WC Final के डेढ़ महीने बाद, निराश विराट कोहली का अनदेखा वीडियो वायरल

Updated: Mon, Jan 01 2024 17:04 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार को लगभग डेढ़ महीना हो चला है लेकिन फैंस अभी भी इस हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के दिल भी टूट गए थे और उनके रिएक्शन्स भी काफी वायरल हुए थे और इसी कड़ी में विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने फाइनल की हार के बाद नहीं देखा था।

विराट कोहली का वर्ल्ड कप में बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने एक वनडे वर्ल्ड कप संस्करण में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रनों (673) के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास भी रचा लेकिन अफसोस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली का प्रयास व्यर्थ रहा और भारत फाइनल जीतने में असफल रहा।

जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विजयी रन बनाया तो भारतीय खिलाड़ी निराश दिखे। जो वीडियो अब वायरल हो रहा है उसमें कोहली को निराशा में अपनी टोपी उतारते और बेल्स को गिराते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो एक प्रशंसक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किया जिसे देखकर भारतीय फैंस एक बार फिर से मायूस हो गए हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अगर उस फाइनल की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाए थे और जवाब में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 50 रन के भीतर ही चटका दिए थे लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी और मार्नस लाबुशेन की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट और सात ओवर शेष रहते लक्ष्य (241) हासिल कर लिया और करोड़ों भारतीयों के सपने को चकनाचूर कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें