King Kohli के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, Delhi Capitals के खिलाफ फिफ्टी ठोकने के बाद भी फंस गए VIRAT

Updated: Mon, Apr 28 2025 14:49 IST
Virat Kohli Unwanted Record

Virat Kohli Unwanted Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 47 बॉल पर 4 चौके जड़ते हुए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अब विराट के नाम आईपीएल 2025 में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विराट ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 45 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की जिसके बाद अब वो आईपीएल 2025 में सबसे धीमी फिफ्टी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैटर विजय शंकर को पछाड़ा है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही 43 बॉल पर अर्धशतक ठोका था।

ये भी पढ़ें: W,W,W: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, DC के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर तोड़ा पीयूष चावला का खास रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली - 45 बॉल में अर्धशतक बनाम दिल्ली कैपिटल्स (टीम मैच जीती)
विजय शंकर - 43 बॉल में अर्धशतक बनाम दिल्ली कैपिटल्स (टीम मैच हारी)
रचिन रविंद्र - 42 बॉल में अर्धशतक बनाम मुंबई इंडियंस (टीम मैच जीती)
यशस्वी जायसवाल - 40 बॉल में अर्धशतक बनाम पंजाब किंग्स (टीम मैच जीती)
लियाम लिविंगस्टोन - 39 बॉल में अर्धशतक बनाम गुजरात टाइटंस (टीम मैच हारी)
ऋतुराज गायकवाड़ - 37 बॉल में अर्धशतक बनाम राजस्थान रॉयल्स (टीम मैच हारी)
डेवोन कॉनवे - 37 बॉल में अर्धशतक बनाम पंजाब किंग्स (टीम मैच हारी)

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने लिए KL Rahul से मज़े, कांतारा सेलिब्रेशन करके उड़ाया DC के स्टार का मज़ाक; देखें VIDEO

RCB ने जीता मैच DC को 6 विकेट से हराया

बात करें अगर अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले की तो DC के होम ग्राउंड पर RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई। DC के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेली और 39 बॉल पर 41 रन बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 बॉल पर 34 रनों की इनिंग खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या (73*) और विराट कोहली (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर RCB की टीम ने 18.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद अब RCB पॉइंट्स टेबल पर पहले औऱ DC चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें