Bhuvneshwar Kumar Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के दिग्गज तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि भुवनेश्वर ने पीयूष चावला (Piyush Chawla) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है जिसके साथ ही अब वो आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे कामियाब गेंदबाज़ बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। भुवनेश्वर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसके बाद अब वो पीयूष चावला को पछाड़ते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 193 विकेट पूरे कर लिए हैं। बात करें अगर पीयूष चावला की तो उनके नाम आईपीएल में 192 विकेट दर्ज हैं।
Frame him in the louvre!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 27, 2025
: Second most wickets in the IPL - Bhuvneshwar Kumar! pic.twitter.com/lygTmqNR2y
आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है जिन्होंने 169 आईपीएल मैचों में 214 विकेट झटके हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार 193 विकेट के साथ इस टूर्नामेंट के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ हैं। उनके बाद बतौर तेज गेंदबाज़ इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का नाम दर्ज है, जिन्होंने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट चटकाए।