विराट कोहली बनेगें रिकॉर्डों के बादशाह: इमरान खान

Updated: Sun, Mar 20 2016 23:18 IST

20 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में भारत के विरोट कोहली ने 55 रन की शानदार बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाने में खास भूमिका अदा करी थी।  कोहली की पारी को देखकर ना सिर्फ क्रिकेट जगत कोहली की वाह- वाही करने लगा बल्कि क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी मान लिया कि कोहली आज के जमाने के सचिन तेंदुलकर हैं।

अपने जमाने के बेहतरीन ऑल राउंडर रहे पाकिस्तान के ऑल राउंडर इमरान ने तो कोहली के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है जिसके बारे में भारत के दिग्गज अभी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं हैं। इमरान खान ने एक भारतीय टीवी न्यूज चैनल के खास कार्यक्रम में कहा है कि कोहली आने वाले समय में क्रिकेट का हर एक रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लेंगे।

इस कार्यक्रम में इमरान खान ने कोहली के बारे में कहा कि जब कोलकाता के मैदान में कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने विपरीत हालात में जिस निश्चय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर मैं दंग रह गया। मैं औऱ मेरे साथ मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज कोहली के बल्लेबाजी के दौरान उनकी कमियां निकाले की कोशिश कर रहे थे लेकिन अपने बल्लेबाजी के दौरान कोहली हमारे हर एक मापदंड पर खड़े उतरे।

इसके अलावा इमरान खान ने कहा कि कोहली के तरकश में हर एक शॉट है जिससे वह तकनीक रूप में शानदार है।

सचिन तेंदुलकर के साथ कोहली तुलना करने वाले सवाल पर हालांकि इमरान खान ने कोई जबाव तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि यदि कोहली तेंदुलकर के जैसा वर्ल्ड क्रिकेट में समय बिताने में सफल रहते हैं तो मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिकेट का हर एक रिकॉर्ड कोहली के नाम होगा। मुझे कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी लगता है।

इसके अलावा आपको याद हो कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने तो कोहली के बारे में कहा कि पिछले 20 सालों से मैनें कोहली के जैसा मैच जिताऊ बल्लेबाज नहीं देखा है, कोहली बड़े नहीं बहुत बड़े बल्लेबाज हैं।

आपको याद हो कि मैच के दौरान कोहली ने जब अपना हाफ सेंचुरी जमाया तो उन्होंने झुककर दर्शक दिर्घा में बैठे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को झुककर नमन किया था। इस दृश्य को देखकर ईडन गार्डन पर मौजूद हजारों दर्शकों के लिए यह लम्हा एक यादगार लम्हा बनकर रह गया था।

इसके साथ – साथ मैच के बाद तेंदुलकर ने ट्विट करके टीम इंडिया को बधाई दी थी तो वहीं एक ट्विट में सचिन ने कहा कि मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी जिस तरह से मेरे प्रति प्यार जता रहे थे ऐसा मुझे लगा कि मैं इस टीम का अभी भी हिस्सा हूं। मुझे शानदार एहसास दिलाने के लिए टीम इंडिया और विराट कोहली का शुक्रिया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें