भारत-पाकिस्तान मैच पर सरकार का फैसला अंतिम : कोहली

Updated: Sat, Feb 23 2019 22:25 IST
Image - IANS

विशाखापत्तनम, 23 फरवरी - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर टीम सरकार के फैसले का सम्मान करेगी। कोहली ने आस्ट्रेलिया के साथ रविवार को होने पहले टी-20 मैच की पूर्वसंध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारा रुख बिल्कुल साफ है। देश जो भी कुछ चाहता है, हम उससे सहमत हैं। बीसीसीआई जो भी फैसला करेगा, वही हमारी राय है।" 

उन्होंने कहा, "सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करेंगे, हम उसका सम्मान करेंगे। इस मामले पर यही हमारा रुख है।"

उन्होंने कहा कि पूरी टीम की संवेदनाएं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ हैं।

कप्तान ने कहा, "हमारे संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। जो कुछ भी हुआ, उससे भारतीय टीम बेहद दुखी है।"

इससे पहले टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने चैनल मिरर नाऊ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "यह पूरी तरह से बीसीसीआई और सरकार पर छोड़ दिया गया है। वे जानते हैं कि वास्तव में क्या हो रहा है और वे ही इस पर निर्णय लेंगे। वे जो भी फैसला करेंगे, हम उसे मानेंगे।" 

कोच ने कहा, "अगर सरकार कहती है कि यह संवेदनशील मामला है कि आपको विश्व कप खेलने की जरूरत नहीं है, तो मैं अपनी सरकार के साथ जाऊंगा।" 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें