विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले 2 टेस्ट से हुए बाहर, BCCI ने कारण बताकर की खास अपील
India vs England Test: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (22 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। बोर्ड जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी। बता दें कि फिलहाल सिलेक्टर्स द्वारा पहले दो टेस्ट के लिए ही टीम का ऐलान हुआ था।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, “ विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियाँ ऐसी हैं, जहां उनका रहना जरूरी है।”
बोर्ड द्वारा मीडिया और फेंस से इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करने और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें ना लगाने का अनुरोध किया है।
कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे। इसके बाद उन्होंने निजी कारणों के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच से नाम वापस ले लिया था। लेकिन सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए उन्होंने वापसी की थी।
कोहली दूसरे खिलाड़ी हैं, जो भारत-इंग्लैंड सीरीज के शुरूआती मैच से बाहर हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा, यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप काा हिस्सा है। भारतीय टीम फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।