BCCI ने आखिरकार विराट कोहली को लेकर किया ऐसा बड़ा फैसला!

Updated: Thu, Jul 18 2019 12:32 IST
BCCI ने आखिरकार विराट कोहली को लेकर किया गया ऐसा फैसला! Images (Twitter)

18 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ पद के लिए आवेदन मांगे हैं। मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए इसे 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें कि इस बार कोच चुनने की जिम्मेदारी किसी और की नहीं बल्कि महान कपिल देव की होने वाली है। इसके साथ - साथ खबर ये है कि नए कोच को चुनने के समय विराट कोहली की कोई भी राय नहीं ली जाएगी।

गौरतलब है कि साल 2017 में जब रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया था तो इससे पहले विराट कोहली से इस बारे में राय मांगी गई थी। 

वैसे खबर ये भी आ रही है कि रवि शास्त्री कोचिंग पद पर बने रह सकते हैं। शास्त्री के बारे में कहा जा रहा है कि शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में नंबर 1 टीम बनी है। ऐसे में एक हार के कारण उनके खिलाफ सख्त फैसला नहीं लिया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें